नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों पर आज आने वाले एग्जिट पोल नतीजों से पहले शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला है। कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इसी का असर है कि सेंसेक्स ने कारोबार के आखिरी मिनटों में 33,321.52 का ऊपरी स्तर छुआ, बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 193.66 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 33,246.70 के स्तर पर था। निफ्टी की बात करें तो उसने भी कारोबार के कुछ आखिरी मिनटों में 10,276.10 के ऊपरी स्तर को छुआ और 59.10 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,252.10 के स्तर पर बंद हुआ।
आज गुजरात चुनाव के लिए मतदान का आखिरी दिन है, आज शाम को कई एजेंसियों की तरफ से हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावों पर एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे। एग्जिट पोल नतीजों से पहले ही शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।
शेयर बाजार में तेजी की दूसरी वजह विदेशी बाजारों में आई मजबूती भी है, अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने बुधवार को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है जिसके बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी आई है और इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है।
शेयर बाजार में आज मीडिया इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है, सबसे ज्यादा मजबूती एफएमसीजी, फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स में आई है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 कंपनियों में से 40 कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है जबकि 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं, 2 कंपनियों के शेयरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर दबाव कम हुआ है जिस वजह से गुरुवार को निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में देखी गई है, इसके बाद सिप्ला, डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा, इंडियन ऑयल, एचसीएल टेक और आईटीसी के शेयर में ज्यादा तेजी आई है।
Latest Business News