नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद आज गुरुवार को कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 33306.84 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 250 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33283 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने शरुआती कारोबार में 10241.40 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 70.90 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10225.10 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है, सबसे ज्याद बढ़त रियलिटी इंडेक्स में है, इसके अलावा पीएसयू बैंक, फाइनेशियल सर्विसेज इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स में ज्यादा बढ़त बनी हुई है। निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियों में तेजी है जबकि सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियां बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं।
निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी, रिलायंस इंड्स्ट्रीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंफोसिस और अरविंदो फार्मा हैं। जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें इंफ्राटेल, भारत पेट्रोलियम, एनटीपीसी और यश बैंक आगे हैं।
Latest Business News