मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार 3 दिन गिरावट के बाद गुरुवार को रिकवरी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स औ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की है, शुरुआती करोबार में सेंसेक्स ने 32,924.24 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 90.88 प्वाइंट की तेजी के साथ 32,851.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, बुधवार को सेंसेक्स 3 हफ्ते के निचले स्तर तक लुढ़क गया था।
निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में उसने 10,168.90 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 25.65 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,143.70 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज एफएमसीजी और आईटी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक के इंडेक्स में है, इसके अलावा फार्मा इंडेक्स में भी आज अच्छी रिकवरी है।
शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में इंफ्राटेल, ओएनजीसी, अंबूजा सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अरविंदो फार्मा, टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डी के शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी की 34 कंपनियां बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रही हैं जबकि 16 कंपनियों में गिरावट देखी जा रही है। गिरने वाली कंपनियों में सबसे आगे कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक के शेयर हैं।
Latest Business News