A
Hindi News पैसा बाजार चुनावी नतीजों से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 700 अंक से ज्‍यादा टूटा

चुनावी नतीजों से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 700 अंक से ज्‍यादा टूटा

मंगलवार को आने वाले 5 राज्यों के चुनावी नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार खुलते ही भरभरा कर गिर पड़ा।

<p>Sensex</p>- India TV Paisa Sensex

मंगलवार को आने वाले 5 राज्‍यों के चुनावी नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार खुलते ही भरभरा कर गिर पड़ा। सोमवार को बाजार खुलने पर मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स में भारी गिरावट देखी गई। आज सुबह सेंसेक्स 478.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,204.66 पर खुला। वहीं निफ्टी 185 अंकों की गिरावट के साथ 10,508.70 पर खुला। कुछ ही मिनटों में बाजार 550 अंक लुढ़क गया। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी भारी गिरावट आई और यह 175 अंकों से ज्‍यादा टूट गया।

फिलहाल (3.20 बजे) सेंसेक्‍स 715 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 200 अंक टूट चुका है। बता दें कि शुक्रवार को आए एग्जिट पोल ने इशारा किया था कि राजस्थान में बीजेपी के हाथ से सत्ता छिन सकती है और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में उसका कांग्रेस के साथ करीबी मुकाबला है। सोमवार की यह गिरावट इसी का असर मानी जा रही है। 

शुरुआती कारोबार में बीएसई की सभी 31 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं एनएसई पर भी 47 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली, तो तीन कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखी गई। 

Latest Business News