नई दिल्ली। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं, शुरुआती करोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 33,916.75 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 31.42 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33,824.80 पर कारोबार कर रहा है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी हल्की बढ़त के साथ 10,450 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 10,470.10 का ऊपरी स्तर छुआ है।
आज पीएसयू बैंक और रियलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है जबकि रुपए की तेजी की वजह से आईटी इंडेक्स मे गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी की कुल 28 कंपनियों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और 22 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है।
जिन कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी है उनमें ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, यूपीएल, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, गेल, लार्सन एंड टूब्रो, मारुति और टीसीएस आगे हैं। घटने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और यश बैंक आगे हैं।
अगले हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होंगे, बाजार की नजर तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है, साउथ इंडियन बैंक, बजाज कॉर्प, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के नतीजे अगले हफ्ते घोषित होंगे।
Latest Business News