A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, TCS और इंडसइंड बैंक के नतीजों पर बाजार की नजर

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, TCS और इंडसइंड बैंक के नतीजों पर बाजार की नजर

आज आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी और देश की दूसरी बड़ी कंपनी टीसीएस के दिसंबर तिमाही नतीजे घोषित होंगे

Stock market - India TV Paisa Stock market opens flat before TCS and Indusind bank results

नई दिल्ली। बुधवार को रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 34,450 और निफ्टी 10,625 के करीब कारोबार करता हुआ देखा गया है। बुधवार को सेंसेक्स ने 34,565.63 और निफ्टी ने 10,659.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज रियलिटी, आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 19 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है और 31 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ करोबार कर रहे हैं।

कौन शेयर बढ़ा और कौन घटा?

बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एचडीएफसी, लुपिन और मारुति हैं। जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें सबसे आगे विप्रो, कोल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, बजाज फाइनेंस और सिप्ला हैं।

​आज आने वाले नतीजे

इस बीच बाजार की नजर आज आने वाले तिमाही नतीजों पर भी टिकी हुई है, आज आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी और देश की दूसरी बड़ी कंपनी टीसीएस के दिसंबर तिमाही नतीजे घोषित होंगे, इसके अलावा आज इंडसइंड बैंक और बजाज कार्पोरेशन के नतीजे भी घोषित होंगे।

Latest Business News