A
Hindi News पैसा बाजार वित्तवर्ष 2018-19 के पहले दिन शेयर की ऊंची छलांग, सेंसेक्स 287 प्वाइंट बढ़कर 33255.36 पर बंद

वित्तवर्ष 2018-19 के पहले दिन शेयर की ऊंची छलांग, सेंसेक्स 287 प्वाइंट बढ़कर 33255.36 पर बंद

आज निफ्टी की 50 कंपनियों में से 39 कंपनियों में तेजी आई है जबकि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयरों में तेजी है, सबसे ज्यादा तेजी ऑटो और फार्मा कंपनियों में दर्ज की गई

Stock Market- India TV Paisa Stock Market makes positive start on first day of new financial year 2018-19

नई दिल्ली। वित्तवर्ष 2018-19 का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शुभ साबित हुआ है, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी के दम पर शेयर बाजार ने आज ऊंची छलांग लगाई है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 286.68 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 33255.36 के स्तर पर बंद हुआ है, वहीं निफ्टी 98.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10211.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा और ऑटो इंडेक्स के शेयरों में देखने को मिली है, इसके अलावा आईटी, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स के शेयरों में भी उछाल दर्ज किया गया है। आज निफ्टी की 50 कंपनियों में से 39 कंपनियों में तेजी आई है जबकि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयरों में तेजी है।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में सिप्ला, लुपिन, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और ग्रासिस के शेयर आगे रहे। हालांकि कई कंपनियां ऐसी भी रहीं जिनके शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई, सबसे ज्यादा घटने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर रहा जिसमें 5.73 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा इंडियन ऑयल, एक्सिज बैंक, स्टेट बैंक और कोल इंडिया के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News