A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन सपाट खुले सेंसेक्‍स-निफ्टी, एशियाई बाजारों में तेज गिरावट

हफ्ते के पहले दिन सपाट खुले सेंसेक्‍स-निफ्टी, एशियाई बाजारों में तेज गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय बाजारों की सपाट शुरुआत हुई। शुक्रवार को बंद हुए भाव के मुकाबले सेंसेक्‍स 16 प्वाइंट्स टूटकर 34,749.59 के स्तर पर खुला।

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Stock Market

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय बाजारों की सपाट शुरुआत हुई। शुक्रवार को बंद हुए भाव के मुकाबले सेंसेक्‍स 16 प्वाइंट्स टूटकर 34,749.59 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 1.60 अंकों की तेजी के साथ 10,474 पर खुला। हालांकि बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर ही बाजारों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। फिलहाल (सुबह 9.25 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 53 अंक टूटकर 34680 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 10440 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

अभी सेक्‍टोरियल इंडेक्‍स पर ध्‍यान दिया जाए तो सभी हरे निशान पर हैं। एफएमसीजी, टेक, ऑटो, टेलिकॉम सेक्‍टर में 1 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं इंफ्रा, ऑइल एंड गैस, पीएसयू शेयरों में भी तेजी है। हालांकि हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम के शेयर में कमजोरी दिख रही है। यह शेयर 5 फीसदी टूट चुका है।

एशियाई बाजार कमजोर

आज जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी दिखाई दे रही है। सबसे ज्यादा कमजोरी जापान का निक्केई में देखने को मिल रही है। निक्केई 315 अंक यानि 1.39% की गिरावट के साथ 22,379.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हांग-कांग का हैंग-सेंग 314 अंक यानि 1.22% की गिरावट के साथ 25,486.53 पर कारोबार कर रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट 22 अंक की गिरावट के साथ 2,583.93 पर कारोबार कर रहा है।

Latest Business News