A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,750 पार

शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,750 पार

एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर बाजार सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया।

<p>शेयर बाजार में तेजी,...- India TV Paisa Image Source : AP शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,750 पार 

मुंबई। एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर बाजार सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 351.06 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 49,295.20 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 95.30 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 14,74835 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोटक बैंक और इंफोसिस भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति में गिरावट देखी गई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 557.63 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 48,944.14 पर और निफ्टी 168.05 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 14,653.05 अंक पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,454.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जमकर लिवाली की।

गेहूं की सरकारी खरीद 232.5 लाख टन के करीब

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के चालू मौसम में अब तक सरकारी एजेंसियों द्वारा 43,916.20 करोड़ रुपये के 232.49 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है। सरकार ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे 22,20,665 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए हाल ही में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात तथा जम्मू और कश्मीर राज्यों में गेहूं की खरीद शुरू हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार 26 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार एमएसपी पर कुल 232.49 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। इसी तरह खरीफ 2020-21 के धान की सरकारी खरीद के तहत 710.53 लाख टन से अधिक धान क्रय किया जा चुका है। इसमें खरीफ फसल का 702.24 लाख टन और रबी फसल का 8.29 लाख टन धान शामिल है।

Latest Business News