A
Hindi News पैसा बाजार मोदी सरकार 2.0 को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्‍स 40000 और निफ्टी 12000 के पार

मोदी सरकार 2.0 को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्‍स 40000 और निफ्टी 12000 के पार

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत शेयर बाजार में धमाकेदार रही। शुक्रवार को बाजार खुलते ही दोनों महत्वपूर्ण सूचकांकों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली।

Stock Market - India TV Paisa Stock Market 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत शेयर बाजार में धमाकेदार रही। शुक्रवार को बाजार खुलते ही दोनों महत्‍वपूर्ण सूचकांकों में जबर्दस्‍त तेजी देखने को मिली।  आज बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 187 अंकों की तेजी के साथ खुला और 40000 के स्‍तर को पार कर गया। दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 12000 के स्‍तर को तोड़कर ट्रेड कर रहा है। 

फिलहाल (सुबह 9.42 बजे) बीएसई सेंसेक्‍स 254 अंकों की तेजी के साथ 40,086 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 79.90 अंकों की तेजी के साथ 12025 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। गुरुवार को सेंसेक्‍स 329.92 अंकों की तेजी के साथ 39,831.97 अंक पर और  निफ्टी 84.80 अंक मजबूत होकर 11,945.90 अंक पर बंद हुआ था। 

आज इंफ्रा और पावर को छोड़कर सभी प्रकार के शेयरों में तेजी का दौर दिखाई दे रहा है। आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में बर्जर पेंट्स शामिल है। यह शेयर कल के मुकाबले 7 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुका है। वहीं श्रीराम ट्रांसपोर्ट, जय कॉर्प और अपोलो हॉस्पिटल जैसे शेयर भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं तेजी के दौर में कंस्‍ट्रक्‍शन से जुड़ी कंपनियों में गिरावट दिख रही है। एनसीसी का शेयर सबसे ज्‍यादा 12 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं मनपसंद बेवरेजेज, जैन इरिगेशन, इंफीबीम के शेयर भी 6 प्रतिशत से अधिक टूट चुके हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से देसी करेंसी रुपए को मजबूती मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पिछले सत्र से 11 पैसे की मजबूती के साथ 69.76 रुपए प्रति डॉलर खुलने के बाद 69.79 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में देसी करेंसी 69.87 पर बंद हुई थी।

क्रेंसी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट और घरेलू बाजार में जारी तेजी से रुपये को बहरहाल सपोर्ट मिल रहा है। उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद थोड़ा सुस्त पड़ गया है, हालांकि डॉलर इंडेक्स अभी भी 98 के स्तर से उपर बना हुआ है। डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 98.028 पर बना हुआ था। 

Latest Business News