A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 65 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्‍स

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 65 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्‍स

एशियाई बाजारों में मजबूती के संकेतों के बीच ऑटोमोबाइल, तेल और गैस एवं धातु क्षेत्रों की शेयरों की खरीद के कारण शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 65 अंक की बढ़त के साथ खुला।

<p>stock market</p>- India TV Paisa stock market

एशियाई बाजारों में मजबूती के संकेतों के बीच ऑटोमोबाइल, तेल और गैस एवं धातु क्षेत्रों की शेयरों की खरीद के कारण शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 65 अंक की बढ़त के साथ खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 68.58 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,175.08 अंक पर रहा। शुक्रवार को बाजार काफी मजबूत धारणा के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय 36,214.26 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.65 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,839.25 अंक पर रहा। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 106.41 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,106.50 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 33.55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 10,821.60 अंक पर बंद हुआ था। 

बीएसई में एचडीएफसी, ओएनजीसी, आईटीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एचयूएल और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक चढ़े। वहीं टीसीएस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एमएंडएम, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक गिरे। तीसरी तिमाही के परिणाम के बाद टीसीएस के शेयर 2.21 प्रतिशत गिरकर 1846.50 रुपये पर आ गए। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी तिमाही आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर, 2018 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 24.1 प्रतिशत बढ़कर 8,105 करोड़ रुपये रहा। 

वहीं मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 70.34 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 0.21 प्रतिशत गिरकर 61.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 344.58 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 10.98 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। अन्य एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.81 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत चढ़ गए। बृहस्पतिवार को अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 122.80 अंक चढ़कर 24,001.92 अंक पर बंद हुआ था। 

Latest Business News