शेयर बाजार में सोमवार को शानदार तेजी दिखाई दी। बाजार खुलते ही आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी तेजी दिखा रहा है। बाजार में इस तेजी के पीछे रुपए में मजबूती, क्रूड ऑयल में नरमी और एशियाई बाजारों से मिले सपोर्ट को प्रमुख कारण माना जा रहा है। बुधवार को सेंसेक्स 186 अंक चढ़कर 35,330 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 52 अंक की उछाल के साथ 10,634 के स्तर पर खुला।
फिलहाल (सुबह 9.35 बजे) सेंसेक्स 105 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इस समय सेंसेक्स 35250 के स्तर पर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36 अंकों की तेजी के साथ 10618 पर कारोबार कर रहा है। इस समय सबसे तेजी दिखाने वाले शेयरों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर सबसे आगे है। यह शेयर कल के स्तर से 10 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल का शेयर भी 7 फीसदी से अधिक की तेजी दिखा रहा है।
रुपया 51 पैसे मजबूत होकर खुला
बुधवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे की बढ़त के साथ 72.16 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को भी रुपए में मजबूती दिखी। रुपया 23 पैसे की उछाल के साथ 72.67 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 72.79 के स्तर पर खुला था। हालांकि सोमवार को रुपए में कमजोरी देखने को मिली थी। रुपया 40 पैसे की गिरावट के साथ 72.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Latest Business News