A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की खराब शुरुआत, सेंसेक्‍स में 100 से ज्‍यादा की गिरावट

Stock Market Live: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की खराब शुरुआत, सेंसेक्‍स में 100 से ज्‍यादा की गिरावट

हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार की कमजोर शुरुआत देखी गई। एशियाई एवं ग्‍लोबल बाजारों से प्राप्‍त मिले जुले संकेतों के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी कमजोरी के साथ खुले। शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 57 अंकों की गिरावट के साथ 35406 पर खुला।

<p>stock Market</p>- India TV Paisa stock Market

नई दिल्‍ली। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार की कमजोर शुरुआत देखी गई। एशियाई एवं ग्‍लोबल बाजारों से प्राप्‍त मिले जुले संकेतों के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी कमजोरी के साथ खुले। शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 57 अंकों की गिरावट के साथ 35406 पर खुला। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 32 अंकों की कमजोरी के साथ 10736 पर खुला। फिलहाल (सुबह 9.55 बजे) सेंसेक्‍स 81 अंकों की कमजोरी के साथ 35381 अंकों पर ट्रेड कर रहा है, वहीं निफ्टी भी 23 अंकों की कमजोरी के साथ 10744 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार के सबसे तेजी दिखाने वाले शेयरों में सबसे आगे स्‍ट्राइडस शासुन का शेयर 7.25 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं वक्रांगी का शेयर भी 5 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा यूको बैंक, क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज पावर का शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा ऊपर है। वहीं इप्‍का लैब का शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा रहा है।

सबसे गिरावट वाले शेयरों में क्‍वालिटी का शेयर शामिल है। यह शेयर 4.9 फीसदी टूटा है। वहीं एनसीएल इंडिया का शेयर 3.49 फीसदी टूट चुका है। एचसीएल का शेयर 2.84 फीसदी और जेट एयरवेज़ का शेयर 2.68 फीसदी टूटा है।

Latest Business News