सेंसेक्स 100 प्वाइंट गिरकर खुला, निफ्टी भी कमजोर, रुपए में 11 पैसे की गिरावट
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दबाव के साथ हुई। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 110 अंक टूट गया और 33957 पर खुला।
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दबाव के साथ हुई। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 110 अंक टूट गया और 33957 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 11 अंक गिरकर 10239 पर खुला। बाजारों में गिरावट का मुख्य कारण एशियाई बाजारों की कमजोरी है। इसके विपरीत सोमवार को बाजार में खासी तेजी दिखाई दी थी। सेंसेक्स में 718 अंक की शानदार बढ़त देखने को मिली तो वहीं निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 10,251 के पार बंद हुआ।
फिलहाल (सुबह 9.35 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 33966 पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज 10239 अंकों पर कारोबार कर रहा है। टॉप गेनर की बात करें तो दिवान हाउसिंग इस समय 9 फीसदी ऊपर है। इसके अलावा जस्ट डायल और मदरसन सुमी के शेयर 7 फीसदी तेजी दिखा रहे हैं। सेक्टोरियल आधार पर देखा जाए तो यहां मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। मैटल, ऑइल एंड गैस, टेक, आईटी और एनर्जी शेयरों में जहां दबाव दिख रहा है। वहीं ऑटो, रियल्टी, आईटी सेक्टर में तेजी दिख रही है।
एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख दिखाई दे रहा है। जापान का निक्केई 166 अंकों की बढ़त के साथ 21,316.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग-सेंग 13 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24,748.90 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट 22 प्वाइंट की बढ़त के साथ 2,564.37 पर कारोबार कर रहा है।
रुपये में 11 पैसे की कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी अभी भी जारी है। मंगलवार को रुपया 11 पैसे टूटकर 73.55/$ के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 73.44/$ के स्तर पर बंद हुआ था।