A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का, बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर कमजोर

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का, बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर कमजोर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 180 अंक कमजोरी के साथ खुला। बैंकिंग, वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली से बाजार में गिरावट आई।

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Stock Market

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 180 अंक कमजोरी के साथ खुला। बैंकिंग, वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। हालांकि, अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख था। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 180.50 अंक या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 35,845.04 अंक पर नीचे आ गया। हालांकि, एक समय यह 36,124.26 अंक तक गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 169 अंक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 60.70 अंक या 0.56 प्रतिशत के नुकसान से 10,719.85 अंक पर आ गया। 

डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत

विदेशी बाजारों में डॉलर की कमजोरी तथा कच्चे तेल के दाम नरम पड़ने के बीच सोमवार को अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 70.98 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। रुपया 70.99 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुलने के बाद एक पैसे और मजबूत होकर 70.98 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये की धारणा को बल मिला। शुक्रवार को रुपया 10 पैसे टूटकर 71.17 प्रति डॉलर बंद हुआ था। 

Latest Business News