पूर्व नौकरशाह शक्तिकांत दास के भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाल लेने के बाद शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को शेयर बाजार गुलजार रहे। सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की बढ़त देखी गई जबकि निफ्टी फिर से 10,800 अंक के पास पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि दास ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखते हुए आर्थिक वृद्धि दर को बरकरार रखने के लिए अहम मुद्दों पर सभी पक्षों को साथ लेकर चलने पर जोर दिया है। इसके चलते बाजार की धारणा प्रभावित रही। ब्रोकरों के अनुसार इसके अलावा रुपये में सुधार और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों ने भी निवेशकों की धारणा प्रभावित की।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 263.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,042.77 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.95 अंक यानी 0.72 प्रतिशत सुधरकर 10,814.55 अंक पर चल रहा है। बुधवार को सेंसेक्स 629.06 अंक की बढ़त के साथ 35,779.07 अंक और निफ्टी 188.45 अंक की तेजी के साथ 10,737.60 अंक पर बंद हुआ था।
Latest Business News