A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,900 के पार

Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,900 के पार

बड़े शेयरों में बढ़त और सकारात्मक व्यापक आर्थिक संकेतकों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में करीब 245 अंक चढ़ा गया।

<p>शेयर बाजार में तेजी,...- India TV Paisa Image Source : AP शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,900 के पार

मुंबई। एचडीएफसी, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त और सकारात्मक व्यापक आर्थिक संकेतकों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में करीब 245 अंक चढ़ा गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 244.77 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 53,195.40 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 56.85 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 15,942 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा टाइटन, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एमएंडएम और टेक महिंद्रा भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 363.79 अंक या 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,950.63 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 122.10 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 15,885.15 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 72.94 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

अडाणी विल्मर लाएगा 4,500 करोड़ रुपये का आईपीओ

खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर लि.ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किया है। कंपनी फार्चून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है और क्षेत्र की प्रमुख इकाई है। विवरण पुस्तिका के अनुसार अडाणी विल्मर आईपीओ के तहत 4,500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी। अडाणी समूह ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘इसमें बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।’’ कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग मौजूदा विनिर्माण संयंत्रों के विस्तार और नये कारखाने लगाने में होने वाले खर्च में करेगी। इसके अलावा कंपनी कर्ज चुकाने, रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश तथा सामान्य कंपनी कार्यों में भी इस राशि का उपयोग करेगी। 

Latest Business News