मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ा। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 444.17 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 52,642.68 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 129.15 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 15,761.25 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, बजाज ऑटो और डॉ रेड्डीज में गिरावट देखी गई। पिछले सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स 354.89 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,198.51 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 120.30 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 15,632.10 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार बुधवार को बकरीद के मौके पर बंद रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Latest Business News