A
Hindi News पैसा बाजार RBI की मौद्रिक नीति के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

RBI की मौद्रिक नीति के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली।

<p>RBI की मौद्रिक नीति के...- India TV Paisa Image Source : AP RBI की मौद्रिक नीति के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। कारोबार की शुरुआत में पूर्व स्तर के आसपास खुलने के बाद 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 59.24 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52,291.67 अंक पर रहा। वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 16.85 अंक यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 15,707.20 अंक पर रहा।

लेकिन पॉलिसी की घोषणा के बाद बाजार लुढ़क गया। फिलहाल सुबह 11.45 बजे सेंसेक्स 102 अंकों की गिरावट के साथ 52130 पर था वहीं निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 15665 अंकों पर था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी एक प्रतिशत से अधिक लाभ के साथ सबसे अधिक फायदे वाला शेयर रहा। इसके साथ ही एलएण्डटी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी में भी बढ़त रही। इसके विपरीत नेस्ले इंडिया, डा.रेड्डीज लैब, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टाइटल और आईटीसी के शेयरों में गिरावट रही। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

ब्याज दरों में बदलाव नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआई गवर्नर ने मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) की बैठक के नतीजों की घोषणा की। लगातार बढ़ती महंगाई के कारण रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने पॉलिसी रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला किया है। आरबीआई ने अप्रैल में हुई पिछली एमपीसी बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। इसके साथ ही रेपो रेट 4 प्रतिशत, रिवर्स रेपो रेट 3.35 और सीआरआर 4 प्रतिशत पर स्थिर है। एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बेहतर मानसून के साथ ही इकोनॉमी में रिकवरी देखने को मिलेगी। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार!

देश का विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकॉर्ड पर पहुंच चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की घोषणा के दौरान बताया कि पिछले शुक्रवार तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 598.2 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है और इसको लेकर आधिकारिक आंकड़े शाम को जारी होंगे। RBI गवर्नर ने यह भी बताया कि इस हफ्ते जो संकेत मिले हैं उनके अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर चुका है और इसको लेकर आधिकारिक आंकड़े अगले शुक्रवार को जारी होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग दोगुना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने मई 2014 में कार्यभार संभाला था। मई 2014 के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 312.38 अरब डॉलर था जो अब बढ़कर 600 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे हो चुके हैं और 2 साल के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगभग 179 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। मई 2019 के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 421.86 अरब डॉलर था।

Latest Business News