शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, 255 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स निफ्टी भी कमजोर
भारतीय शेयर बाजार में आज कमजोर ओपनिंग हुई बाजार खुलते ही सेंसेक्स 255 अंक टूट गया।
भारतीय शेयर बाजार में आज कमजोर ओपनिंग हुई बाजार खुलते ही सेंसेक्स 255 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी भी 81 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। भारतीय बाजार में कमजोरी का कारण एशिआई बाजारों में आई कमजोरी है। आज जापान सहित सभी एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं रुपए में भी आज कमजोरी देखने को मिली है। गुरुवार को रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है।
शेयर बाजार की बात करें तो फिलहाल (सुबह 9.25 बजे) बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 246 अंकों की गिरावट के साथ 33787 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75 अंकों की गिरावट के साथ 10149 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। सेक्टर पर गौर करें तो इस समय सभी महत्वपूर्ण सेक्टर लाल निशान पर है। सबसे ज्यादा कमजोरी टेलिकॉम और रियल्टी सेक्टर में दिख रही है। टेलिकॉम करीब डेढ़ और रियल्टी 1 फीसदी टूट चुका है।
एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट
गुरुवार को एशियाई बाजारों की हालत भी खस्ता है। जापान का निक्केई 618 अंक की गिरावट के साथ 21,472 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हांग कांग के हैंग-सेंग 415 अंक की गिरावट के साथ 24,803 पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी भी 213 अंक गिरकर 9,545.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रुपया 19 पैसे कमजोर
गुरुवार को रुपए की शुरुआत भी कमजोर हुई। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 73.34/$ पर खुला। वहीं बुधवार को रुपया डालर के मुकाबले रुपया 41 पैसे मजबूत होकर तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर 73.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।