A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market update: शुरुआती गिरावट के बाद संभला घरेलू शेयर बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपया का है ये हाल

Stock Market update: शुरुआती गिरावट के बाद संभला घरेलू शेयर बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपया का है ये हाल

कमजोर विदेशी संकेतों के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार संभला।

stock market update- India TV Paisa stock market update

मुंबई। कमजोर विदेशी संकेतों के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार संभला। प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सत्र के शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त बनी हुई थी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.35 बजे पिछले सत्र से 80.11 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 39,434.94 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 39,379.13 पर खुलने के बाद 39,319.64 तक फिसला, लेकिन उसके बाद कारोबार में तेजी आने से बाजार संभला। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान 39,515.05 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,434.94 पर बंद हुआ था। 

पूर्वाह्न् 9.42 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 32.35 अंकों यानी 0.27 फीसदी की की तेजी के साथ 11,828.80 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,768.15 पर खुला और 11,757.55 तक फिसला। मगर बाद में संभलने पर निफ्टी शुरुआती कारोबार के दौरान 11,834.80 तक उछला। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से छह पैसे की कमजोरी के साथ 69.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 69.47 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था।

डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया​

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी और दुनिया के प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती से रुपया फिर डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से छह पैसे की कमजोरी के साथ 69.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 69.47 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था।

बाजार के जानकारों के मुताबिक, घरेलू मुद्रा बाजार खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए तनाव से भी प्रभावित हुआ है। उधर, छह अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में पिछले दिनों से तेजी का रुख है जबकि इससे पहले छह दिनों तक डॉलर इंडेक्स में गिरावट का रुख देखा गया था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद से डॉलर में कमजोरी आई थी। 

Latest Business News