नई दिल्ली। मंगलवार को भारतीय शेयरों की शुरुआत तेजी के साथ हुई। जापान हांगकांग सहित एशियाई बाजारों में तेजी और रुपए में मजबूती के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स 139 अंक उछल कर 35,004 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 37 अंक की तेजी के साथ 10,550 के स्तर पर खुला। फिलहाल (सुबह 9.50 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 246 अंक उछलकर 35111 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 64 अंकों की तेजी के साथ 10577 पर ट्रेड कर रहा है।
आज जिन शेयरों में तेजी है उनमें साउथ इंडियन बैंक सबसे आगे है। सोमवार के मुकाबले यह शेयर 12 फीसदी चढ़ गया है। वहीं डीसीएम श्रीराम 7 फीसदी, फिनोलेक्स और डेल्टा कॉर्प भी 6 फीसदी उछल चुका है। गिरने वाले में नेटवर्क 18, टाटा कम्युनिकेशन और डिशटीवी के शेयर 1 फीसदी टूट चुके हैं।
एशियाई बाजार चढ़े अमेरिकी टूटे
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो जहां आज रात अमेरिकी बाजार टूट कर बंद हुए वहीं एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। जापान का बाजार निक्केई 136 अंक चढ़कर 22,408 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 85 अंक की उछाल के साथ 25,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर डाओ जोंस 89 अंक गिरकर 25,251 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 66 अंक की गिरावट के साथ 7,431 के स्तर पर बंद हुआ।
Latest Business News