मुंबई। इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मजबूती के रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 257 अंक की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, वैश्विक बाजारों का रुख नकारात्मक था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 257.31 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,660.16 अंक पर कारोबार कर रहा था।
पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज
पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 64.05 अंक की बढ़त के साथ 16,322.30 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज ऑटो तथा नेस्ले इंडिया के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'
पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 125.13 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,402.85 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 20.05 अंक के लाभ से 16,258.25 अंक पर रहा था।
पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया
पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा
Latest Business News