A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 के पार

शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 के पार

इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक बढ़ गया।

<p>शेयर बाजार में तेजी,...- India TV Paisa Image Source : AP शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 के पार 

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक बढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 200.35 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 52,750.01 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 60.15 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,808.60 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी मारुति में रही। इसके अलावा टाइटन, इंफोसिस, टाटा स्टील, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचयूएल लाल निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 185.93 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,549.66 पर और निफ्टी 66.25 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,748.45 पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 74.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

Latest Business News