मुम्बई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स ने मंगलवार को एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के कारण शुरुआती कारोबार में 500 अंकों की बढ़त दर्ज की। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 509.07 अंक या 1.01 प्रतिशत बढ़कर 50,950.14 पर कारोबार कर रहा था, और एनएसई निफ्टी 149.35 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 15,105.55 पर था।
सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एमएंडएम, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स शामिल हैं। दूसरी ओर, ONGC और पॉवरग्रिड पिछड़े हुए थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 35.75 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 50,441.07 पर और निफ्टी 18.10 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,956.20 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज डेटा के अनुसार, सोमवार को 1,494.49 करोड़ रुपये के शेयरों को बंद कर दिया था। " रिलायंस सिक्योरिटीज के बिनोद मोदी हेड-स्ट्रेटजी ने कहा, "हम मानते हैं कि बॉन्ड यील्ड में हालिया बढ़ोतरी से आर्थिक विकास में तेजी से सुधार आ रहा है और यह उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना नहीं है।"
Latest Business News