नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत देखने को मिली। आज बाजार खुलते ही बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 155 अंकों की तेजी के साथ 35334 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46 अंकों की तेजी के साथ 10730 अंकों पर खुला। ट्रेडिंग के पहले घंटे में भी शेयर बाजार की यह बढ़त जारी रही। फिलहाल (सुबह 10.40 बजे) सेंसेक्स 307 अंकों की तेजी के साथ 35485 ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 91 अंकों की तेजी के साथ 10775 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।
आज के कारोबारी सत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में अवंती फीड्स का शेयर 12.72 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टाइम टेक्नोप्लास्ट का शेयर 8.94 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा यूनिटेक का शेयर भी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। टूटने वाले शेयरों में क्वालिटी का शेयर रहा। यह अभी तक करीब 5 फीसदी टूट चुका है। वहीं वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।
रुपया 17 पैसे टूटा
भारतीय रिजर्व बैंक के अपनी दरों में बढ़ोत्तरी करने के बाद आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 67.09 पर खुला। इसके अलावा आयातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की ताजा लिवाली ने भी रुपया पर दबाब डाला। कल रिजर्व बैंक ने चार साल में पहली बार अपनी दरों को 0.25% बढ़ाया। इसकी प्रमुख वजह ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई के दबाव को कम करना है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार यूरो समेत अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये में यह गिरावट सीमित रही। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूती के साथ 66.92 पर बंद हुआ था।
Latest Business News