A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, शुरुआती कारोबार में 726 अंक गिरा सेंसेक्स

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, शुरुआती कारोबार में 726 अंक गिरा सेंसेक्स

मुंबई। वैश्विक शेयरों में बिकवाली के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक से अधिक गिर गया

<p>Sensex Nifty</p>- India TV Paisa Image Source : AP INDIA TV Sensex Nifty

मुंबई। वैश्विक शेयरों में बिकवाली के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक से अधिक गिर गया और 51 हजार अंक के स्तर के नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 726.29 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 50,718.36 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.29 प्रतिशत नीचे 15,048.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.48 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे। बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस में 2.23 प्रतिशत तक गिरावट चल रही थी। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर नुकसान में थे। इससे पहले पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 2,344.66 अंक यानी 4.77 प्रतिशत और निफ्टी 716.45 अंक यानी 4.93 प्रतिशत बढ़ा था। 

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध आधार पर 2,088.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत बढ़कर 64.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News