A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स में 120 अंक और निफ्टी में 30 अंकों की तेजी

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स में 120 अंक और निफ्टी में 30 अंकों की तेजी

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Stock Market

नई दिल्‍ली। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत दी। एशियाई बाजारों से मिले अच्‍छे संकेतों के चलते सेंसेक्‍स और निफ्टी आज हरे निशान पर खुले। आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 35 अंकों की तेजी के साथ 35,354 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 38 अंकों की तेजी के साथ 10,780 के स्तर पर खुला। फिलहाल (सुबह 10.00 बजे) सेंसेक्‍स 122 अंकों की तेजी के साथ 35442 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 27 अंकों की तेजी के साथ 10769 अकों पर ट्रेड कर रहा है।

आज सुबह बढ़त दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो सेंसेक्‍स में लिस्‍ट कंपनियों में रतन इंडिया पावर टॉप गेनर रहा। कल के मुकाबले इस शेयर में 7.58 अंकों की तेजी है। इसके अलावा फ्यूचर कंज्‍यूमर का शेयर भी 6.95 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा फ्यूचर समूह की दो अन्‍य कंपनियां भी टॉप गेनर की लिस्‍ट में शामिल हैं। फ्यूचर रिटेल का शेयर 5.3 फीसदी और फ्यूचर लाइफस्‍टाइल का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा कॉक्‍स एंड किंग का शेयर भी 4.66 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं लुढ़कने वाले शेयरों में फेडरल बैंक का शेयर सबसे आगे हैं। 10.92 फीसदी की गिरावट के साथ यह इस समय टॉप लूजर बना हुआ है। इसके अलावा हिंदुस्‍तान कंस्‍ट्रक्‍शन के शेयर में भी 3.36 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं फर्स्‍टसोर्स सॉल्‍यूशन का शेयर भी करीब 3 फीसदी टूट चुका है। इसके अलावा कैन फिन होम का शेयर भी 2.7 फीसदी टूटा है।

Latest Business News