Stock Market Live: सोमवार को बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 165 और निफ्टी 45 अंक ऊपर
नई दिल्ली। बेहतर वैश्विक संकेतों और पिछले हफ्ते आए बेहतर नतीजों का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल (सुबह 10.15 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी के साथ 35145 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 50 अंकों की तेजी के साथ 10742 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज सबसे तेजी दिखाने वाले टॉप 5 शेयरों की बात करें तो यहां सबसे ऊपर इंडियाबुल्स वेंचर्स का शेयर है, यह शेयर 7.53 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं पीसी ज्वैर्ल्स का शेयर भी तेजी में है। यह शेयर भी शुक्रवार को बंद हुए स्तर के मुकाबले 6.24 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा जेएम फाइनेंशियल का शेयर भी 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बॉम्बे डाइंग और रैप्को होम फाइनेंस का शेयर भी 5 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।
अब बात करते हैं बाजार में गिरावट दिखाने वाले शेयरों की तो यहां पर वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज सबसे आगे है। कंपनी का शेयर 7.73 फीसदी लुढ़क चुका है। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर भी 5.66 फीसदी टूट चुका है। वहीं वक्रांगी का शेयर भी 4.99 फीसदी नीचे है। इसके अलावा कैन फिन होम का शेयर 4.8 फीसदी और एचडीआईएल का शेयर 4.69 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।