A
Hindi News पैसा बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 34431 पर खुला और निफ्टी पहली बार 10650 के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 34431 पर खुला और निफ्टी पहली बार 10650 के पार

नए साल शेयर बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले।

Stock Exchange- India TV Paisa Stock Exchange

नई दिल्‍ली। नए साल शेयर बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। आज पहली बार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी ने 10650 का रिकॉर्ड स्‍तर छुआ। निफ्टी 21 अंक की उछाल के साथ 10645.10 प्वाइंट्स पर खुला। सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 34,431.61 अंकों के रिकॉर्ड स्‍तर पर खुला। हालांकि बाद में बाजार में मुनाफा वसूली हावी हुई जिसके चलते बढ़त भी कम हो गई।

पेज पर सबसे नीचे हैं करेंसी बाजार की खबरें

फिलहाल (सुबह 9.40 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 7 अंकों की बढ़त के साथ 34360 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 7 अंकों की गिरावट के साथ 10616 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड 18283.64 अंकों पर खुले। कारोबार में मिडकैप इंडेक्स ने 18321.37 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई 19934.13 अंक पर खुला। कारोबार में स्मॉलकैप इंडेक्स ने 19969.88 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ।

आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में सबसे आगे है कोल इंडिया का शेयर, यह कल बंद हुए स्‍तर से 7 फीसदी से अधिक तेजी पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा अरविंद, रेमंड और मैक्‍स इंडिया के शेयर भी 3 फीसदी ऊपर हैं। वहीं सेरी इंडस्‍ट्रीज़ का शेयर भी 2 फीसदी से ज्‍यादा तेजी बनाए है। लुढ़कने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर आज 6 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गया। वहीं एनएमडीसी का शेयर भी 4 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है।

करेंसी की बात करें तो सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 63.48 के स्तर पर खुला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी दिखी। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे घटकर 63.51 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़त के साथ 63.33 के स्तर पर खुला था।

Latest Business News