नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत तो निराशाजनक हुई लेकिन अचानक बाजार ने बाउंस बैक किया और सेंसेक्स 100 से ज्यादा चढ़ गया। वहीं निफ्टी में भी 11700 के पार पहुंच गया। आज जून तिमाही के जीडीपी डाटा भी जारी होंगे। ऐसे में बाजार में आई हरियाली एक अच्छे संकेत की ओर इशारा कर रहे हैं। फिलहाल (सुबह 10.06 बजे) बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की तेजी के साथ 38794 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 11716 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।
ये हैं टॉप गेनर एवं लूजर्स
आज बाजार में तेजी दिखाने वाले शेयरों में सबसे आगे है जय कॉर्प का शेयर। यह कल बंद हुए स्तर से 9 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। रिलायंस नेवल भी 4 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। पीरामल इंटरप्राइजेज, एबट इंडिया भी 4 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। गिरावट वाले शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी क्वालिटी के शेयरों में दिख रही है। यह करीब 5 फीसदी टूट चुका है। इसके अलावा यस बैंक भी 4 फीसदी टूट चुका है।
गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जारी पर विराम लग गया। डाओ जोंस 138 अंक टूटकर 25,987 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 13 अंक गिरकर 2901 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 21 अंक लुढ़ककर 8088 के स्तर पर बंद हुआ।
रुपए में रिकॉर्ड गिरावट
शुक्रवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे गिरकर 70.95 के स्तर पर खुला, जो रुपए का अबतक का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले गुरुवार को रुपए ने 70.90 का निचला स्तर छुआ था। महीने के अंत में की डॉलर की डिमांड और क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने से ऑयल इम्पोर्टर्स द्वारा डॉलर की मांग से रुपया कमजोर हुआ है।
Latest Business News