नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार को ठोस शुरुआत की। सेंसेक्स आज 71 अंकों की तेजी के साथ 33207 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 10167 पर खुला। लेकिन शुरुआती कारोबार में ही दोनों सूचकांकों ने रफ्तार पकड़ ली। फिलहाल (सुबह 9.45 बजे) बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ 33237 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ 10193 के स्तर पर है।
आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों पर गौर करें तो हाथवे केबल्स का शेयर सबसे ऊपर है, कल बंद हुए स्तर के मुकाबले यह शेयर 4.78 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा अबन ऑफशोर का शेयर भी 4.52 फीसदी तेजी पर है। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस, ओएनजीसी और ऑइल इंडिया का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनाए हुए है।
वहीं लुढ़कने वाले शेयरों की बात करें तो यहां पर सबसे आगे है हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शंस का शेयर जो कि अब तक 5.71 फीसदी टूट चुका है। साथ ही एमएमटीसी का शेयर 3.8 फीसदी, मंगलौर रिफायनरी का शेयर 3.01 फीसदी और यूनाइटेड बेवरेजेस का शेयर 2.43 फीसदी तथा बलरामपुर चीनी का शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।
Latest Business News