नई दिल्ली। महंगाई दर में कमी और इंडस्ट्रियल प्रोडक्सन बढ़ने की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है। बाजार ने सपाट शुरुआत की लेकिन बाद में बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखा है। सेंसेक्स एक बार फिर से 34000 के ऊपर पहुंच गया है, निफ्टी भी 10,450 के ऊपर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 119.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34037.87 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 31.40 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10452.80 पर ट्रेड हो रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी, मीडिया और मेटल शेयरों को छोड़ बाकी ज्यादातर सेक्टर के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है।
सबसे ज्यादा रिकवरी सरकारी बैंकों के शेयरों में आई है, पीएसयू बैंक निफ्टी 2.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 2920.15 पर कारोबार कर रहा है। सभी सरकारी बैंकों के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं, सबसे अधिक ज्यादा तेजी बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में जो 10 प्रतिशत तक बढ़ चुका है, इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा 7 प्रतिशत, यूनियन बैंक, 6 प्रतिशत और ओरिएंटल, सिंडिकेट तथा पंजाब नेशनल बैंक 5 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। निफ्टी की कुल 50 कंपनियों में से 37 कंपनियों के शेयर मजबूत हैं, वहीं सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
PSU BANKS STOCK RISE ON TUESDAY
सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार उछाल या था और अर्थव्यवस्था को लेकर सोमवार को आए सकारात्मक आंकड़ों के बाद आज भी बाजार में बढ़त जारी है। महंगाई दर और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े उम्मीद से अच्छे रहे हैं। जनवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ 7.5 प्रतिशत दर्ज की गई है जो अनुमान से कहीं ज्यादा है वहीं फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.44 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Latest Business News