A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में ऊपरी स्तरों से 650 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 17850 से नीचे पहुंचा

शुरुआती कारोबार में ऊपरी स्तरों से 650 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 17850 से नीचे पहुंचा

सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला, वहीं निफ्टी 124 अंक की बढ़त का साथ खुला था। शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक 10 प्रतिशत से ज्यादा टूटा

<p>शुरुआती कारोबार में...- India TV Paisa Image Source : PTI शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट

नई दिल्ली। संवत 2078 के पहले सामान्य कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। आज बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, हालांकि पहले एक घंटे में ही प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गये। गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59800 और निफ्टी 17850 से नीचे पहुंच गया। प्रमुख इंडेक्स में ये गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गजों में बिकवाली और सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक के 10 प्रतिशत से ज्यादा टूटने की वजह से देखने को मिली है।

कैसा रहा आज का शुरुआती कारोबार 

शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुले थे, सेंसेक्स बढ़त के साथ पिछले बंद स्तर 60,067.62 के मुकाबले 60,385.76 पर खुला यानि इसमें 300 अंक से ज्यादा की शुरुआती बढ़त दर्ज हुई। कारोबार के पहले घंटे में बाजार ऊपरी स्तरों पर पहुंच कर फिसल गया। इस दौरान सेंसेक्स 60,434.38 के ऊपरी स्तरों पर पहुंच कर 59,779.19 के निचले स्तरों तक आ गया। यानि पहले घंटे के दौरान सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 655 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी भी इस दौरान 18,040.20 के ऊपरी स्तरों से लुढ़क कर 17,837.70 के निचले स्तरों पर आ गया। यानि इसमें 202 अंक की गिरावट दर्द हुई।

कहां हुआ नुकसान कहां मिला फायदा
सेंसेक्स में सबसे अधिक नौ प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। बैंक ने ‘‘तकनीकी गड़बड़ी’’ के कारण मई में ग्राहक की सहमति के बिना 84,000 ऋण देने की बात स्वीकार की थी। इसके अलावा शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में बढ़त देखने को मिली।

Latest Business News