नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में कमजोर विदेशी संकेतों का असर देखने को मिला है, बाजार में आज की शुरुआत के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहले घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अधिकांश वक्त गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पहले एक घंटे में 16500 के स्तर से नीचे पहुंच गया। वहीं इस दौरान आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
कैसा रहा आज का शुरुआती कारोबार
आज के कारोबार में सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और वो पिछले बंद स्तर 55,437.29 के मुकाबले 55,479.74 पर खुला। हालांकि विदेशी संकेतों की वजह से पहले घंटे में ही इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 55,514.00 और निचला स्तर 55,281.02 रहा है। इस दौरान मुख्य इंडेक्स को टीसीएस और एचडीएफसी बैंक से सहारा मिल रहा है। हालांकि हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट से इंडेक्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। विदेशी संकेतों में चीन के फैक्ट्री आउटपुट और रिटेल सेल्स धीमी हुई है. जो कि अनुमानों से नीचे है। इससे सेंटीमेंट्स कुछ कमजोर हुए हैं।
देवयानी इंटरनेशनल 56 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट
नई लिस्ट हुई कंपनियों ने लोगों की जमकर कमाई कराना जारी रखा है। आज केएफसी, पिज्जा हट को ऑपरेट करने वाली देवयानी इंटरनेशनल की शानदार लिस्टिंग हुई है। इश्यू 56 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। यानि 90 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्टिंग 140.9 के स्तर पर हुई है। 1838 करोड़ रुपये का इश्यू 116 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू का क्यूआईपी हिस्सा 95.25 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर का हिस्सा 213.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल हिस्सा 39 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
Latest Business News