शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, निफ्टी 15850 के पार पहुंचा
बाजार के पहले एक घंटे के दौरान सेंसेक्स 52956 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 369 अंक ज्यादा है।
नई दिल्ली। दिग्गज स्टॉक्स के साथ साथ बाजार में चौतरफा खरीद की मदद से शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 52901 के स्तर पर खुला जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 314 अंक ऊपर था. वहीं निफ्टी 110 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 15875 के स्तर पर खुला। शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीद देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार मे सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी सेक्टर में दर्ज की गयी।
कैसा रहा शुरुआती कारोबार
बाजार के पहले एक घंटे के दौरान सेंसेक्स 52956 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 369 अंक ज्यादा है। वहीं इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 52840 पर रहा। जो कि पिछले बंद स्तर से 260 अंक से ज्यादा की बढ़त है। यानि शुरुआती कारोबार में बाजार अपनी बढ़त को एक सीमा में बनाये रखने में सफल रहा। आज के शुरुआती कारोबार में बढ़त की मुख्य वजह से दिग्गज स्टॉक्स में आई खरीदारी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 1.14 प्रतिशत, टीसीएस 0.8 प्रतिशत बढ़कर कर कारोबार कर रहा था। वहीं शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी सेक्टर में रही इंडेक्स 3.5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज कर चुका था। सरकारी बैंकों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।
पिछले सत्र में दर्ज हुई थी सीमित गिरावट
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टाइटन में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, पावरग्रिड और डॉ रेड्डीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 66.23 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,586.84 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 15.40 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,763.05 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 3,848.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।