नई दिल्ली। सोमवार की कमजोरी के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। फिलहाल सेंसेक्स 210.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ 33957.47 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 63.90 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10422.75 पर ट्रेड हो रहा है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 34060.13 का ऊपरी स्तर छुआ है और निफ्टी ने 10427.55 का ऊपरी स्तर छुआ है।
शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे ज्यादा बढ़त मेटल निफ्टी में है, सोमवार को मेटल इंडेक्स में ही सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। मेटल इंडेक्स के अलावा मीडिया, बैंक निफ्टी और रियलिटी इंडेक्स में भी ज्यादा तेजी है। निफ्टी की कुल 50 कंपनियों में से 44 में बढ़त है और सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों में शुरुआती करोबार में बढ़त देखी जा रही है।
निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे वेदांत, टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यश बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर हैं। जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और टीसीएस जैसी कंपनियां हैं। रुपए में रिकवरी की वजह से आईटी सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों पर दबाव देखा जा रहा है।
Latest Business News