A
Hindi News पैसा बाजार मजबूत विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, 33600 के पार हुआ सेंसेक्स

मजबूत विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, 33600 के पार हुआ सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33,624.49 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 105.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,584.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

मजबूत विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, 33600 के पार हुआ सेंसेक्स- India TV Paisa मजबूत विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, 33600 के पार हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में आई तेजी और आज एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त की वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगातार 5वें दिन मजबूती देखी जा रही है, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33,624.49 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 105.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,584.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी बढ़त है और यह 21.10 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,348 के स्तर पर ट्रेड हो रहा है, निफ्टी ने शुरुआती ट्रेड में 10,368.70 का ऊपरी स्तर छुआ है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रौनक

भारतीय शेयर बाजारों के लिए विदेशों से बेहतर संकेत मिलें हैं जिस वजह से तेजी है, मंगलवार रात को अमेरिकी शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए हैं, डाओ जोन्स और नैस्डेक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी की वजह से आज एशियाई बाजारों में भी रौनक है, निक्केई और हैंगसैंग समेत ज्यादातर एशियाई शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़ने वाले शेयर

निफ्टी की 50 कंपनियों में से आज 24 में बढ़त देखी जा रही है जबकि 26 कंपनियों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी इंडेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में देखने को मिल रही है, कंपनी का शेयर 3.61 फीसदी की तेजी के साथ 559.75 पर ट्रेड हो रहा है। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अंबूजा सीमेंट और बजाज ऑटो के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है।

घटने वाले शेयर

जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें सबसे आगे टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, इंफ्राटेल और भारती एयरटेल के शेयर हैं।

Latest Business News