A
Hindi News पैसा बाजार साल के निचले स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 और निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

साल के निचले स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 और निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

सेंसेक्स और निफ्टी 2018 के सबसे निचले स्तर तक आ गए हैं, सरकारी बैंक शेयरों में भारी गिरावट की वजह से बाजार में यह बिकवाली देखने को मिली है

Stock Market falls- India TV Paisa Stock Market falls to 2018 low as Sensex fall more than 500 points

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में हावी बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बिकवाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी साल 2018 के सबसे निचले स्तर तक लुढ़क गए हैं। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में आज 33209.76 का निचला स्तर छुआ है वहीं निफ्टी ने 10215.90 का निचला स्तर छुआ है। दोनो ही इंडेक्स 18 दिसंबर 2017 के बाद सबसे निचले स्तर पर हैं।  बाजार बंद होने के समय संसेक्स 429.58 प्वाइंट घटकर 33317.20 और निफ्टी 109.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10249.25 के स्तर पर बंद हुआ। लगातार 5वें दिन शेयर बाजार आज भी घटकर बंद हुआ है।

इस वजह से बाजार में गिरावट

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (SFIO) की तरफ से ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेकटर चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा शर्मा को मिले समन के बाद बाजार में यह गिरावट आई है। PNB  घाटाले की आंच सरकारी बैंकों के दायरे से बाहर जाने की आशंका से बाजार में यह बिकवाली देखने को मिली है। 

इन सेक्टर इंडेक्स में ज्यादा बिकवाली

शेयर बाजार में आज मीडिया इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में भारी गिरावट आई है। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक इंडेक्स, रियलिटी इंडेक्स, बैंक निफ्टी, ऑटो और आईटी इंडेक्स में दर्ज की गई है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी के 50 में से 41 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं जबकि सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

घटने और बढ़ने वाले शेयर

निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे सन फार्मा, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और लुपिन के शेयर रहे। इस गिरावट में भी जिन शेयरों ने बढ़त दिखाई उनमें भारत पेट्रोलियम, इंडसइंड बैंक, सिप्ला और जी एंटरटेनमेंट के शेयर आगे रहे। 

Latest Business News