A
Hindi News पैसा बाजार नोटबंदी की सालगिरह पर शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स घटकर 33,218.81 पर बंद हुआ

नोटबंदी की सालगिरह पर शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स घटकर 33,218.81 पर बंद हुआ

नोटबंदी की सालगिरह के मौके पर आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 47 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,303.15 के स्तर पर बंद हुआ है

नोटबंदी की सालगिरह पर शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स घटकर 33,218.81 पर बंद हुआ- India TV Paisa नोटबंदी की सालगिरह पर शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स घटकर 33,218.81 पर बंद हुआ

मुंबई। देश में आज नोटबंदी को लागू हुए एक साल पूरा हो चुका है और नोटबंदी की सालगिरह के मौके पर आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 151.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,218.81 के स्तर पर था जबकि निफ्टी 47 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,303.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी पर आज जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही उनमें वेदांत सबसे आगे है, कंपनी का शेयर 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ 323.45 के स्तर पर बंद हुआ। इसके बाद ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल के शेयर में भी देखने को मिली, एयरटेल का शेयर 3.51 फीसदी घटकर 496.30 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार की तरह आज भी फार्मा कंपनी लुपिन के शेयर में बिकवाली हावी रही और कंपनी का शेयर 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 839.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियों के शेयरों मे गिरावट रही जबकि 22 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए।

बढ़ने वाले शेयरों में सबसे आगे टेक महिंद्रा, एक्सिज बैंक और एशियन पेंट्स रहे। इसके अलावा सिप्ला, सनफार्मा और इंफ्राटेल के शेयरों में मंगलवार की गिरावट के बाद आज रिकवरी देखने को मिली है।

इस बीच बाजार की नजर गुरुवार को जारी होने वाले टाटा मोटर्स के सितंबर तिमाही के नतीजों पर टिकी हुई है, नतीजे बेहतर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, अगर नतीजे अच्छे आते हैं तो बाजार को सहारा मिल सकता है।

1 साल में इन तीन कंपनियों को हुआ भारी फायदा

आज देश में नोटबंदी को लागू हुए पूरा एक साल हो गया है और आज भी यही बहस हो रही है कि नोटबंदी से फायदा हुआ है या नुकसान। इस बहस का जवाब कुछहद तक शेयर बाजार से मिल सकता है। एक साल पहले जब नोटबंदी हुई थी तो उस समय सेंसेक्स 27,500 के स्तर के करीब था और अब सेंसेक्स 33000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। नोटबंदी से लेकर अबतक शेयर बाजार में लिस्ट रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर 75 फीसदी से अधिक, टाटा स्टील का शेयर 68 फीसदी और भारती एयरटेल का शेयर 62 फीसदी तक बढ़ चुका है।

Latest Business News