नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 136 अंक की गिरावट के साथ 39614 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक की गिरावट के साथ 11642 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो सेक्टर में देखने को मिली है।
कैसा रहा आज का कारोबार
बाजार में आज के कारोबार के दौरान शुरुआती बढ़त देखने को मिली थी। हालांकि दिन के कारोबार के साथ इसमे तेज गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स शुरूआती पूरी बढ़त गंवा कर 500 अंक टूट गया। निचले स्तरों पर आई खरीद की मदद से बाजार ने कारोबार के अंत में कुछ रिकवरी की हालांकि वो लाल निशान में ही बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो सेक्टर में 1.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ रियल्टी सेक्टर में 2.15 फीसदी, मेटल सेक्टर इंडेक्स में 1.56 फीसदी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 0.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
किन शेयरों में हुई कमाई किसमें आई गिरावट
निफ्टी में शामिल शेयरों में आज 23 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। गिरने वाले शेयरों में 13 शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल (4 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.08 फीसदी), मारुति (2.52 फीसदी), आयशर मोटर्स (2.43 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (2.37 फीसदी) शामिल हैं। वहीं बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स (4.46 फीसदी), बीपीसीएल (3.51 फीसदी), कोल इंडिया (3.43 फीसदी) शामिल हैं। वहीं 16 शेयरो में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है।
Latest Business News