कोरोना मामलों में तेजी से बाजार पर दबाव, सेंसेक्स 242 अंक की गिरावट के साथ बंद
आज के कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज एक बाऱ फिर दबाव देखने को मिला है। बुधवार की शानदार रिकवरी के बाद गुरुवार को एक बाऱ फिर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। लॉकडाउन में ढील के बाद कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आने से निवेशकों के बीच नई आशंकाएं बन गई हैं, जिससे मार्केट में बिकवाली देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स 242 अंक की गिरावट के साथ 31443 के स्तर पर और निफ्टी 72 अंक की गिरावट के साथ 9199 के स्तर पर बंद हुआ।
भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी तेज हो गई है, मामले दोगुना होने का वक्त 13 दिन से घटकर 11 दिन हो गया है। नए मामलों में तेजी से निवेशकों के बीच नई आशंकाएं बन गई हैं। फिलहाल कारोबारी गतिविधियों में छूट मिले हुए कुछ दिन ही हुए हैं, ऐसे में निवेशक मान रहे हैं कि कोरोना संकट से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी नहीं थमती तो सरकार एक बार फिर सख्त कदम लागू कर सकती है जिससे कंपनियों के लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। कोरोना संकट की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दबाव पहले से ही बना हुआ है। विदेशी बाजारों में में भी आज गिरावट का रुख देखने को मिला है। इसका भी असर घरेलू बाजारों पर पड़ा
आज के कारोबार में सभी प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर इंडेक्स 1.55 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 1.41 फीसदी, बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.03 फीसदी, फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.86 फीसदी, एनर्जी सेक्टर इंडेक्स 0.64 फीसदी आईटी सेक्टर इंडेक्स 0.76 फीसदी और रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।