सेंसेक्स में 199 अंक की बढ़त, निफ्टी 9250 के ऊपर बंद
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा सेक्टर में दर्ज हुई
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में तेजी की मदद से सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 199 अंक की बढ़त के साथ 31643 पर और निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 9252 के स्तर पर बंद हुआ। दोनो ही दिग्गज शेयरों में निवेश से जुड़ी खबरों के बाद अच्छी बढ़त दर्ज हुई, आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी HUL में देखने को मिली। स्टॉक 4.81 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर Societe Generale ने 1902 रुपये के औसत कीमत पर बड़ी संख्या में कंपनी के शेयर खरीदें हैं। जिसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3.62 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। अमेरिकी स्थित एक पीई फर्म विस्टा इक्विटी ने जियो प्लेटफार्म की 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11367 करोड़ रुपये में खरीदी है। वहीं एचडीएफसी बैंक 0.43 फीसदी और टीसीएस 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा सेक्टर में देखने को मिली है। एनएसई पर सेक्टर इंडेक्स 2.13 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं, एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में 1.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बढ़ने वाले अन्य सेक्टर में आईटी सेक्टर (0.83 फीसदी) और एनर्जी (0.53 फीसदी) शामिल रहे। वहीं दूसरी तरफ ऑटो सेक्टर में 1.29 फीसदी, मेटल सेक्टर में 1.12 फीसदी और बैंकिंग सेक्टर में 0.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।