नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स निचले स्तरों से 600 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 223 अंक की बढ़त के साथ 32424 के स्तर पर और निफ्टी 90 अंक की बढ़त के साथ 9580 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 350 अंक से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स शुक्रवार को 4.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं फार्मा सेक्टर इंडेक्स 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। मेटल सेक्टर में 1.92 फीसदी, ऑटो सेक्टर में 1.74 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दूसरी तरफ ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.13 फीसदी कि गिरावट के साथ बंद हुआ है।
निफ्टी में शामिल 36 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इंडियन ऑयल में 7.46 फीसदी, विप्रो में 6.3 फीसदी, ओएनजीसी में 5.14 फीसदी और कोल इंडिया में 5.04 फीसदी की बढ़त रही है। गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे एक्सिस बैंक रहा। स्टॉक आज 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं भारती एयरटेल में 2.28 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 1.45 फीसदी की गिरावट रही है।
Latest Business News