शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त, निफ्टी 11400 के ऊपर हुआ बंद
3 दिनों में सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 86 अंक की बढ़त के साथ 38615 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंक की बढ़त के साथ 11408 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में देखने को मिली है। बाजार में आज की तेजी के लिए यूरोपियन मार्केट के संकेत और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गजों में खरीद मुख्य वजह रही। पिछले 3 दिनों में सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा बढ़ा है।
विदेशी बाजारों से आज संकेत मिले जुले रहे। यूरोपियन मार्केट में बढ़त का रुख है, वहीं एशिया में करीब आधे शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। वहीं चीन, हॉन्गकॉन्ग और ताइवान के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। घरेलू शेयर बाजार के बंद होने तक यूरोपियन मार्केट में बढ़त का रुख था। स्विट्जरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और इंग्लैंड के बाजारों में हल्की से मामूली बढ़त देखने को मिल रही थी। हालांकि यूरोप के यूरोनेक्स्ट में इस दौरान 0.1 फीसदी की गिरावट थी।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों के शेयरों में रही, इंडेक्स 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं रियलटी सेक्टर में 1.26 फीसदी, मेटल सेक्टर में 0.23 फीसदी, निजी बैंकों और वित्तीय सेवाओं के सेक्टर में करीब 0.4 फीसदी की बढ़त रही। वहीं एफएमसीजी सेक्टर 0.44 फीसदी, आईटी सेक्टर 0.33 फीसदी, फार्मा सेक्टर 0.38 फीसदी और ऑटो सेक्टर 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
निफ्टी में शामिल 28 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें से भी 10 स्टॉक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.68 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.04 फीसदी, एचडीएफसी 0.44 फीसदी, भारती एयरटेल 1.77 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एचयूएल 0.9 फीसदी, इंफोसिस 0.8 फीसदी और आईटीसी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।