A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार : Sensex शुरुआती कारोबार में 250 अंक लुढ़का, Nifty में भी गिरावट

शेयर बाजार : Sensex शुरुआती कारोबार में 250 अंक लुढ़का, Nifty में भी गिरावट

आम बजट 2019-20 के बाद से लगातार शेयर बाजार में गिरावट जारी है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटकर 38500 से नीचे चला गया

BSE SENSEX- India TV Paisa BSE SENSEX

नई दिल्ली। आम बजट 2019-20 के बाद से लगातार शेयर बाजार में गिरावट जारी है। ​घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी भी 80 अंकों से ज्यादा फिसलकर 11,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे पिछले सत्र से 141.41 अंकों यानी 0.37 फीसदी लुढ़ककर 38579.16 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 38,466.74 पर आ गया। हालांकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 38,754.47 पर खुला। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 45.45 अंकों यानी 0.39 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,513.15 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र की क्लोजिंग से नीचे 11,531.60 पर खुला और 11,533.90 तक उठा मगर, जल्द ही बाजार में बिकवाली आने से यह 80 अंक से ज्यादा गिरकर 11,477.65 पर आ गया। 

बाजार के जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और पिछले सप्ताह देश में पेश हुए आम बजट 2019-20 में शेयरों के बायबैक पर कर लगाने व दौलतमंद करोड़पतियों पर सरचार्ज लगाने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का मनोबल टूटने से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा रही है। उधर, शेयर बाजार में एफपीआई की बिकवाली बढ़ने से घरेलू मुद्रा रुपया भी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है।

बता दें कि बीते सोमवार को बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 792.82 अंक या 2.01 प्रतिशत टूटकर 38,720.57 अंक गिरकर बंद हुआ था। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 246.75 अंक या 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,564.40 अंक पर बंद हुआ था।

2 दिन में निवेशकों को लगा 5 लाख करोड़ रुपए का चूना

मार्केट फ्रेंडली बजट न होने से पिछले दो सत्रों में शेयर बाजार के निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपए का चूना लग चुका है। शुक्रवार को बीएसई लि‍स्‍टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 153.58 लाख करोड़ रुपए था, जो सोमवार को सुबह 11:40 मिनट के आसपास घटकर 148.43 लाख करोड़ रुपए रह गया।

अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए

सोमवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान में बुद हुए. टेक शेयरों पर दबाव के कारण अमेरिकी बाजारों में बिकवाली रही. कल के कारोबार में डाउ जोंस 115 अंक यानी 0.43 फीसदी फिसलकर बंद हुआ. डाउनग्रेड होने से एप्पल का शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। नैसडैक 0.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 8098.38 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 2975.95 के स्तर पर बंद हुआ।

Latest Business News