भारती एयरटेल मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। हीरो मोटोकॉर्प और जी एंटरटेनमेंट के नतीजे बुधवार को आएंगे। एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नॉलजीज गुरुवार को चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे। डॉ. रेड्डी लेबोरेटोरीज के नतीजे शुक्रवार को आएंगे। वहीं, सरकार औद्योगिक उत्पादन के मार्च के आंकड़े शुक्रवार को जारी करेगी। मुद्रास्फीति आधारित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अप्रैल के आंकड़े भी शुक्रवार को ही आएंगे।
सरकारी कंपनी हडको (हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) का आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश) 8 मई को खुलेगा और इश्यू का प्राइस बैंड 56-60 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। हडको की योजना आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपए तक जुटाने की है। 8 मई को खुलने वाला आईपीओ 11 मई को बंद होगा।
Latest Business News