A
Hindi News पैसा बाजार गुरू नानक जयंती पर आज बाजार बंद, करेंसी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

गुरू नानक जयंती पर आज बाजार बंद, करेंसी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट हावी रही। हफ्ते में 4 दिन कामकाज हुआ इसमें से भी बाजार में लगातार 3 दिन गिरावट देखने को मिली।

<p>गुरू नानक जयंती पर आज...- India TV Paisa Image Source : PTI गुरू नानक जयंती पर आज शेयर बाजार बंद

Highlights

  • नवंबर के महीने में शेयर बाजार 3 दिन सामान्य कारोबार के लिये बंद रहा
  • दीवाली के दिन सामान्य कारोबार की जगह 1 घंटे की विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग हुई

नई दिल्ली। गुरू नानक जयंती की वजह से आज शेयर बाजार बंद हैं। इसके साथ ही आज करेंसी और डेरिवेटिव मार्केट में भी कामकाज नहीं होगा। अगले दो दिन बाजार में साप्ताहिक अवकाश रहेगा । यानी शेयर बाजार, डेरिवेटिव और करेंसी मार्केट में अब अगला सत्र सोमवार को होगा। 

नवंबर के महीने में 3 दिन शेयर बाजार बंद रहे, इसमें से एक दिन यानि दीवाली को सामान्य कामकाज नही हुआ लेकिन 1 घंटे की विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। वहीं दीवाली के अगले दिन कामकाज बंद रहा। इससे पहले अप्रैल में भी शेयर बाजार 3 अलग अलग दिन अवकाश की वजह से बंद रहे थे। आज का अवकाश इस साल का शेयर बाजार का आखिरी अवकाश है। यानी शेयर बाजार में अब इस साल के बाकी दिन प्रत्येक सप्ताह में पांचों दिन कारोबार होगा। नए साल पर पहली छुट्टी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन रहेगी। 

इससे पहले गुरुवार के कारोबार में शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन की गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 372 अंक की गिरावट के साथ 59,636.01 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 134 अंक की गिरावट के साथ 17765 के स्तर पर बंद हुआ। बीते 3 सत्र में सेंसेक्स एक हजार अंक से ज्यादा गिरावट दर्ज कर चुका है।  

Latest Business News