A
Hindi News पैसा बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, निफ्टी 17500 के स्तर से पार हुआ बंद

नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, निफ्टी 17500 के स्तर से पार हुआ बंद

सेंसेक्स ने 58,777.06 का और निफ्टी ने 17,532.70 का दिन का उच्चतम स्तर छुआ, ये दोनो प्रमुख इंडेक्स के अब तक से सबसे ऊंचे स्तर रहे हैं।

<p>नये रिकॉर्ड स्तर पर...- India TV Paisa नये रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार
नई दिल्ली। हैवीवेट स्टॉक्स में आई खरीद की मदद से शेयर बाजार आज नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स ने 58750 और निफ्टी ने 17500 के स्तर को पहली बार पार किया। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में देखने को मिल रही है, हालांकि प्रमुख इंडेक्स को ऊंचाई पर पहुंचाने में आईटी सेक्टर के दिग्गजों में आई बढ़त का हाथ रहा है। आज सेंसेक्स 476 अंक की बढ़त के साथ 58723 के स्तर पर और निफ्टी 139 अंक की बढ़त के साथ 17519 के स्तर पर बंद हुए, ये दोनो इंडेक्स का अब तक की सबसे ऊंची क्लोजिंग रही है। 
 
नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा बाजार
शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार में शुरुआत से ही बढ़त का रुख देखने को मिला। बाजार में बढ़त कारोबार के साथ ही मजबूत होती गयी। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 58,777.06 का और निफ्टी ने 17,532.70 का दिन का उच्चतम स्तर छुआ, ये दोनो प्रमुख इंडेक्स के अब तक से सबसे ऊंचे स्तर रहे हैं। कारोबार के दौरान बीएसई का बाजार मूल्य भी नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा, आज के बंद स्तर के आधार पर बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 259.68 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर हैं।
 
कैसा रहा स्टॉक्स और सेक्टर का प्रदर्शन
आज सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स 2.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि प्रमुख इंडेक्स की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान आईटी सेक्टर में आई बढ़त का रहा है, आज सेक्टर इंडेक्स 1.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। ऑटो सेक्टर इंडेक्स में 0.86 प्रतिशत, मेटल सेक्टर इंडेक्स में 0.84 प्रतिशत, निजी सेक्टर के बैंक इंडेक्स में 0.62 प्रतिशत की बढ़त रही है।  कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.99 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस सेक्टर इंडेक्स में 0.85 प्रतिशत, फार्मा सेक्टर में 0.53 प्रतिशत और बैंकिंग सेक्टर में 0.65 प्रतिशत की बढ़त रही है। दूसरी तरफ कल की तेजी के बाद आज मीडिया सेक्टर इंडेक्स में 1.55 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

किस स्टॉक में रही तेजी कहां हुआ नुकसान
निफ्टी में शामिल 50 स्टॉक्स में 35 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 9 स्टॉक में बढ़त 2 प्रतिशत से ज्यादा रही है। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में एनटीपीसी 7.46 प्रतिशत, भारती एयरटेल 4.8 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.98 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.87 प्रतिशत और टाइटन 3.03 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है। वहीं दूसरी तरफ गिरने वाले सभी निफ्टी स्टॉक्स में नुकसान एक प्रतिशत से कम रहा है, सबसे ज्यादा गिरने वालों में टाटा कंज्यूमर 0.95 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.55 प्रतिशत, ग्रासिम 0.49 प्रतिशत, बीपीसीएल 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।  

 

Latest Business News