नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 शेयर बाजारों के निवेशकों की पूंजी अभी तक 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 14 प्रतिशत चढ़ा है। इस साल 28 मार्च से सेंसेक्स 4,749.28 अंक या 14.40 प्रतिशत चढ़ा है। 12 सितंबर को सेंसेक्स 37,717.96 अंक पर बंद हुआ। 29 और 30 मार्च को शेयर बाजार बंद रहे थे।
इस वित्त वर्ष में 29 अगस्त को सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 38,989.65 अंक पर पहुंचा। इस दौरान बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 12,01,444 करोड़ रुपए बढ़कर 12 सितंबर को 1,54,26,441 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गुरुवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद हैं।
अप्रैल में सेंसेक्स 5.72 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मई में यह 0.41 प्रतिशत ऊंचा रहा। जून में सेंसेक्स में 0.55 प्रतिशत, जुलाई में 6.64 प्रतिशत और अगस्त में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। सितंबर में अभी तक सेंसेक्स 1.55 प्रतिशत टूटा है।
Latest Business News